परमार्थ निकेतन आश्रम में पुलवामा के शहीद जवानों को गंगा तट पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर आश्रम में ऋषिकुमारों और श्रद्धालुओं ने विश्व शांति यज्ञ में आहुति देकर जवानों की शहादत को नमन किया।
इस मौके पर चिदानंद मुनि ने कहा कि आज पूरे विश्व को शांति की जरूरत है। बीते वर्ष पुलवामा में ुहए आतंकी हमले में शहीदों की शहादत को याद रखा जाएगा। हमारे जांबाज अदम्य साहस के धनी थे, जिन्होंने देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। इस अवसर पर परमार्थ गंगा तट पर होने वाली गंगा आरती पुलवामा के शहीदों को समर्पित की गयी।